Friday, 11 May 2012

आपकी सोच

टीचर: एक पेड़ पर ५ चिड़िया बैठी है, तुमने उनमें से एक को पत्थर मार के गिरा दिया, तो बताओ अब पेड़ पर कितनी चिड़िया बची
सोनू: एक भी नहीं, सब उड़ जाएँगी
टीचर: नहीं चार बचेंगी लेकिन मुझे तुम्हारी सोच अच्छी लगी
मोनू: टीचर अब एक सवाल मैं पूछता हु
तीन लडकियां आइस क्रीम कहा रही थी
पहली : चूसकर
दूसरी: काट कर
और तीसरी: चाट कर
तो बताओ कौन सी शादी शुदा है
टीचेर शरमाते हुए : जो चूसकर खा रही है वो शादी शुदा है
मोनू : गलत जवाब टीचर क्यूंकि शादी शुदा वो है जिसकी गले मैं मंगलसूत्र है
लेकिन मुझे आपकी सोच अच्छी लगी

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.