एक औरत के १२ बच्चे हुए और उसके पति की मौत हो गयी. उसने दोबारा शादी कर ली और उसके १२ बच्चे फिर से हुए पर उसके दुसरे पति की भी मौत हो गयी. औरत ने फिर से हिम्मत जुटाई और फिर से शादी कर ली और उसके १० बच्चे फिर से हो गए पर इस बार जब उसका पति गुजरा तो वो भी इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाए और अपने तीसरे पति की मौत के कुछ हफ़्तों बाद वो भी चल बसी. उसके अंतिम संस्कार पर काफी लोग इकठ्ठा हुए.
औरत की बहन " भगवान् का लाख लाख शुक्र है कि ये दोनों आखिर कर मिल ही गए "
एक पडौसी ने पुछा " आप उनके कौन से पति से उनके मिलने के बारे में कह रही हैं ?? पहले, दुसरे या फिर तीसरे "
औरत की बहन " मैं तो उसकी दोनों टांगो के एक साथ मिलने की बात कर रही हूँ "
Tuesday, 8 May 2012
दोनों टांगो के एक साथ मिलने की बात कर रही हूँ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.