Tuesday, 5 June 2012

टीचर बेहोश


क्लास मैं एक शरारती बच्चे ने अपनी टीचर से पूंछा
जोनी : मैडम ये बस मेल है या फिमेल
टीचर सोचने लगी
इतने मैं संता बोला : " बस फिमेल है "
जोनी:"क्यूँ"
संता:"क्यूंकि सब उसपर पीछे से चड़ते है "
टीचर परेशान हो गई
जोनी: "अगर बस फिमेल है तो उसके बचे क्यों नहीं होते?"
संता:"क्यूंकि सब उसपर पीछे से चड़ते है "
टीचर बेचारी शर्म से पानी पानी हो गई
जोनी:"मन सब पीछे से चड़ते है पर ड्राईवर और कंडक्टर तो आगे से ही चड़ते है फिर बचे क्यों नहीं होते"
टीचर की सांसें बंद
संता:"क्यूंकि दोनों टोपी लगा के चढ़ते है "
टीचर बेहोश

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.